हाथरस, दिसम्बर 16 -- हाथरस। कृषि विभाग द्वारा किसानों को तकनीकी व विभागीय जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत अब तक 63 गांव में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। गांव में आयोजित की जा रहीं किसान पाठशालाओं के सफल आयोजन के लिए जनप्रतिनिधिओं का सहयोग लिया जा रहा है। सोमवार को सदर ब्लॉक के गांव में हुई किसान पाठशाला में सदर विधायक अंजुला माहौर ने प्रतिभाग किया। जिले में 12 से 29 दिसंबर तक 168 गांव में किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाना है। मंगलवार तक कुल 63 गांव में दो दिवसीय किसान पाठशालाओं का आयोजन हो चुका है। जिनमें किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती की जानकारी देने के साथ उन्हें इसके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इससे सब्जी के साथ अन्य फसलों में केमिकल की मात्रा कम होगी। क...