सिमडेगा, जून 18 -- बानो, प्रतिनिधि। नगर भवन में मंगलवार को झामुमो प्रखंड कमेटी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर तोरपा विधायक सुदीप गुडिया उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि गांव स्तर के कार्यकर्ता ही पार्टी के मुख्य सिपाही हैं उनसे ही पार्टी चलती है इसीलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अधिकार है कि अपने क्षेत्र की समस्या से कराएं, ताकि क्षेत्र की समस्यों का समाधान किया जा सके। उन्होंने संगठन के मजबूती पर बल देते हुए कहा कि पंचायत कमेटी प्रखंड कमेटी से संपर्क में रहे ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत समाधान हो सके। कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर नए कार्यकर्ताओं को माला पहनकर पार्टी में स्वागत किया गया। कार्यकर्ता मिलन समारोह में जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, सचिव शफीक खान, तनवीर हुसैन, जगदी...