फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद/पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीपी इंफोर्समेंट की ओर से पलवल में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। टीम ने गांव सोलड़ा में अवैध रूप से बसाई जा रही दो कॉलोनी में भारी तोड़फोड़ की, आठ फार्म हाउस भी ढहा दिए गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया। डीटीपी इंफोर्समेंट को कई दिनों से पलवल के गांव सोलड़ा में अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना मिल रही थी। वहां कुछ फार्म हाउस भी बन रहे थे।सूचना के आधार टीम ने मौका मुअयना कर लोगों को नोटिस जारी कर जगह खाली करने के आदेश दिए। आरोप है कि लोगों ने नोटिस को अनदेखा कर दिया। बुधवार को टीम को कार्रवाई के आदेश दिए गए। सुबह जैसे गांव में डीटीपी का तोड़फोड़ दस्ता जेसीबी के साथ पहुंचा, लोगों में अफरा तफरी मच गई। कॉलोनियों में दो और सात ए...