संभल, सितम्बर 2 -- मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम सैंधरी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि मई 2025 से गांव में नियुक्त सफाई कर्मचारी कभी ड्यूटी पर नहीं आया। इसके चलते पूरे गांव में गंदगी का अंबार है और नालियां जाम हो चुकी हैं। बरसात के मौसम में पानी भरने से स्थिति और बिगड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सूखा व गीला कचरा भी समय से नहीं उठाया जा रहा। इससे संक्रमण फैलने और बीमारियों के प्रकोप का खतरा मंडरा रहा है। गांव वालों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सफाई कर्मचारी से बात की तो उसने साफ कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत (असमोली) ने उसे अपने घर पर काम पर लगा रखा है। इतना ही नहीं, उसे तीन अन्य गांवों से भी अटैच दिखा दिया गया है ताकि...