संभल, जुलाई 23 -- चन्दौसी। कोतवाली के गांव सैंजनी में चोरों ने मंगलवार की रात एक ग्रामीण के घर में पीछे से नकब लगा लिया। जबकि परिजन बाहर सोए हुए थे। चोर नकब लगाकर डेढ लाख की नगदी, जेवर व बर्तन आदि चुरा ले गए। पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी की जानकारी ली है। गांव सैंजनी निवासी सोमवीर का परिवार मंगलवार की रात घर के आंगन में सोया हुआ था। जबकि घर के कमरे में ताला डाल दिया था। रात में चोरों ने किसी समय कमरे के पीछे नकब लगा लिया और अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे के अंदर रखे संदूक की तलाश ली। चोर संदूक से डेढ लाख की नगदी, दो जोड़ी सोने के कुंडल, एक हसली, एक जोड़ी चांदी के खडुआ, पीतल के बर्तन चुरा ले गए। सोमवीर ने बताया कि हाल ही में उसकी बेटी की शादी है। यह रूपये उसी के लिए रखे थे। चोरी की जानकारी सुबह उस समय हुई जब सोमवीर की पत्नी सुबह चार बजे पशुओं को...