पीलीभीत, सितम्बर 7 -- शारदा नदी की ओर से तेजी के साथ हो रहे कटान के बाद अब ध्रुव कॉलोनी से नदी महज 15 मीटर के दायरे में रह गई है। नदी के निशाने पर गांव के ही एक व्यक्ति का घर आ गया है। कटान को ग्रामीण बेवश आंखों से होता देख रहे है। इसके बाद भी अभी तक गांव के लोगों की सुध लेने के लिए प्रशासन अथवा जनप्रतिनिधि की ओर से कोई नहीं पहुंच सका है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। गत दिनों शारदा का जलस्तर बढ जाने से तहसील क्षेत्र के गांव शास्त्रीनगर, सिद्धनगर, हजारा और ध्रुव कॉलोनी के अलावा खिरकिया बरगदिया में पानी भर गया था। अब गांवों से पानी पास हो गया है। इसके बाद शारदा ने पानी कम होते ही गांव ध्रुव कॉलोनी में कटान तेजी के साथ शुरु कर दिया था। एक दिन पहले नदी सौ मीटर के दायरें में गांव से थी तो शनिवार को यह फासला महज दा मीटर का ...