बागपत, सितम्बर 3 -- खेकड़ा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले प्रेमी युगल की प्रेम कहानी का अंत गांव से शुरू होकर रेलवे हाल्ट पर खत्म हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पास के ही गांव में स्थित एक स्कूल में साथ पढ़े थे। इसी बीच दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। छात्रा ने बागपत के एक कॉलेज में बीए की कक्षा में दाखिला लिया, जबकि युवक परिवार की दयनीय स्थिति के कारण प्राईवेट नौकरी करने लगा। छात्रा का परिजनों ने रिश्ता तय किया, तो दोनों ने मंगलवार को ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि युवक का पिता दिल्ली में गैस सिलेंडरों की सप्लाई करता है, जबकि छात्रा के पिता दुध बेचने का काम करते है। बताया कि दोनों के घरों के बीच की दूरी महज 50 मीटर है। जिसके चलते रोजाना दोनों के परिजन और युवक व छात्रा एक-दूसरे के घर के पास से गुजरते थे...