मधुबनी, मार्च 10 -- मधुबनी । सप्ता स्थित कंजर बस्ती अब नये रुप में बस चुकी है। घुमक्कड़ों की जिंदगी छोड़कर यहां पर 350 से अधिक परिवार रह रहे हैं। प्रतिदिन की समस्याओं से जूझ रहे यहां के लोगों में अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की गजब का उत्साह है, लेकिन जानकारी की कमी और सुविधा के अभाव ने इनके दैनिक जीवन को कठिन बना दिया है। जलनिकासी के लिए एक भी नाला मोहल्ले में नहीं है। इस कारण बारिश में पानी जमा हो जाता है, जिससे यहां की समस्याएं बढ़ जाती हैं। बस्ती के बीच में लगे इस ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आधे दर्जन लोग आ चुके हैं। स्थानीय लोग इसे व्यवस्थित करने की मांग कर रहे हैं। पहले के पंचायत का हिस्सा होता था अब नगर निगम में आ गया है।स्थानीय निवासी रंजीत कंजर ने बताया कि यहां के 100 परिवारों को जमीन का पर्चा दिया जा चुका और शेष लोगों को पर्चा न...