भभुआ, जून 20 -- हर गली-मुहल्ले और बाजार में जलजमाव, पेयजल, गंदगी की बनी हुई है समस्या नगर पंचायत गठन के डेढ़ वर्ष बाद भी जहां-तहां फेंका जा रहा है शहर का कचरा नल-जल योजना के लिए तोड़ी गई गली की नहीं कराई मरम्मत, पाइपलाइन टूटी 20 हजार आबादी निवासी करती है हाटा में, सस्ती चीजें मिलने से लगती है भीड़ नगर पंचायत प्रशासन ने अब तक नहीं कराई हाटा शहर के नाले व नाली की सफाई (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) चैनपुर, एक संवाददाता। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा मिलने और नपं के गठन के करीब डेढ़ साल बाद भी हाटा शहर और बाजार की सूरत नहीं बदली। गली-मुहल्लों, बाजार में जलजमाव, गंदगी, पेयजल, अतिक्रमण, बस पड़ाव, वेंडिंग जोन, पार्किंग जोन, नाली-गली, अतिक्रमण आदि की समस्या बनी हुई है। लेकिन, इन समस्याओं का समाधान नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे...