संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिजली की मांग बढ़ने से लोगों को खूब परेशान कर रही है। दिन में कई कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। विभागीय अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर लोग फोन बजाते रहे। लेकिन कर्मी सही से जवाब नहीं दे सके। जिले की बिजली व्यवस्था पर बेपटरी पर हो गई है। मेंहदावल क्षेत्र के दर्जनों गांव में बिजली गायब रही। हर कोई यही जानना चाहता था कि बिजली कब आएगी, लेकिन विभागीय अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर सब लोग फोन करते रहे, लेकिन वे सब जवाब नहीं दे सके। मेहदावल डिवीजन के अंतर्गत बखिरा, मनवापुर, बनौली व अन्य सब स्टेशनों की हालात बद से बदतर रही। बनौली क्षेत्र के परजूडीह, समदहा, बंधुआ, शिवापार, फेऊसी, रमवापुर, समेत अन्य गांव में बिजली आई लेकिन हर दस मिनट पर चली जा रही थी। बिजली न रहने से इनवर्टर के ...