महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सीमा विस्तार में शामिल गांव से वार्ड बने मोहल्लेवासियों की अब जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। नगर पालिका प्रशासन पुराने वार्डों की तरफ हाउस टैक्स वसूल करेगी। इसके लिए वार्डवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिना शहरी सुविधा उपलब्ध कराए ही हाउस टैक्स वसूली को लेकर मोहल्लेवासियों में नाराजगी बढ़ रही है। नगर पालिका सीमा विस्तार में 32 गांव और टोले शहर में शामिल हुए हैं। गांव से वार्ड बने मोहल्लों में अब तक शहरी सुविधा उपलब्ध नही हुई है। सड़क, शुद्ध पेयजल और पानी निकासी की समस्या से मोहल्लेवासी जूझ रहे हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मोहल्लेवासी नगर पालिका कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनके आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है। बिना शहरी सुविधा उपलब्ध कराए ही नगर पालिका प्रशासन ने इन ...