महाराजगंज, फरवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांव से वार्ड बने मोल्लेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। इन्हें शहरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कोशिश तेज कर दी है। पहले चरण में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगा। शहर के महुअवा वार्ड में पानी पाइप लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। करीब सवा करोड़ की लागत से पानी पाइप लाइन बिछाकर घर-घर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। नगर पालिका सीमा विस्तार में 32 गांव और टोले शामिल हुए हैं। इन गांव और टोले को वार्ड से मोहल्ले का दर्जा मिल गया है। लेकिन तीन साल बाद भी इन मोहल्लेवासियों को शहरी सुविधा नहीं मिल रही है। शहरी सुविधा के नाम पर सिर्फ साफ-सफाई और बिजली मिल रही है। सड़क और शुद्ध पानी के लिए लोग परेशान हैं। नगर पालिका प्रशासन ने इन मोहल्लेवासियों को शहरी सुविधा उपलब्ध कर...