रांची, अगस्त 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यभर में गांव से लेकर शहर तक में हेपेटाइटिस मरीजों की तलाश की जाएगी, उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए राज्यभर में 'हेल्दी लीवर कैंपेन के नाम से एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में राज्य के सभी स्वास्थ्य ईकाइयों में हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की जाएगी। जांच में पॉजिटिव मरीजों का उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने अभियान के सफल आयोजन को लेकर रिम्स समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं सभी जिलों के सिविल सर्जनों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अभियान के तहत हेपेटाइटिस रोग से बचाव तथा उपचार को प्राथमिकता देने तथा जन समुदाय में जागरु...