बेगुसराय, अक्टूबर 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। गांव से लेकर शहर तक में मंगलवार की अहले उदीयमान भगवान भास्कर को छठव्रतियों के द्वारा अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ शांतपूर्वक संपन्न हो गया। छठव्रतियों समेत श्रद्धालुओं ने नदियों, तालाबों, जलाशयों, हाथ से निर्मित घाटों पर सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और संतानों की दीर्घायु की कामना की। सुबह से ही घाटों पर पुरुष व महिला छठव्रतियों की भीड़ रही, जिन्होंने व्रत के अंतिम दिन निर्जला उपवास पूरा किया। प्रशासन के द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता के व्यापक इंतजाम के बेहतर प्रयास किए गये थे। नगर निगम क्षेत्र में विशनपुर चतुर्भुज में मुख्य पार्षद पिंकी देवी, ऑफिसर्स कॉलोनी पोखर में डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी, पुलिस लाइन पोखर में वार्ड-29 वार्ड पार्षद राजदीप कुमार उर्फ ...