अररिया, नवम्बर 12 -- महिलाओं की रही खासी भागीदारी, नए वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह सुरक्षा व्यवस्था के थे पुख्ता इंतजाम। रानीगंज। एक संवाददाता। मंगलवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। सुबह से ही लोग वोट देने के लिए कतारों में खड़े दिखे। निकलते सूरज की किरणों के साथ मतदान की कतारें बढ़ती गयी। लोगों में इस बार मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। रानीगंज के कलावाती कन्या मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 209 में 98 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश प्रसाद मांझी और 103 वर्षीय दयानंद महतो ने मतदान किया। रानीगंज के लालजी उच्च विद्यालय में जिला निर्वाचन आइकॉन पल्लवी जोशी ने मतदान किया। इधर बूथ संख्या 192 में मॉक पोल के दौरान ईवीएम में खराबी के कारण ईवीएम बदला गया। यहां 15 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत के प्र...