मुंगेर, सितम्बर 3 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम नहीं हो रही है। क्षतिग्रस्त लोहापुल बांध से गांधीपुर बहियार पूरी तरह जलमग्न हो गया है। गांधीपुर बहियार में लगी मकई एवं सब्जी की फसल डूब गयी है। जबकि बरियारपुर बस्ती गांव के समीप खेतों में लगा अरहर का फसल भी डूब गयी है। लोहा पुल बांध नहीं बन पाने के कारण हर साल बाढ़ में करीब सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब जाती है। फसल डूबने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हर साल नुकसान उठाना पड़ता है। हाइस्कूल टोला गांव पूरी तरह पानी से घिर गया है। बाढ़ के कारण गांव के लोगों को मुख्य मार्ग तक नाव के सहारा आना पड़ रहा है। प्रखंड के नजीरा, रघुनाथपुर, लालजी टोला, घोरघट सहित दर्जनों गांव के लोगों को बाढ़ के पानी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एकाशी गांव भी पानी से...