आदित्यपुर, नवम्बर 7 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के आदरडीह स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड के सात मौजा के जमीन दाताओं की बैठक ग्राम प्रधान बैद्यनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई। इसमें जमीन दाताओं ने कहा कि क्षेत्र में एसएम स्टील कंपनी जल्द स्थापित हो ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिले और गांव से युवाओं का पलायन रुक सके। ग्रामीणों ने कहा कि रोजगार के अभाव में गांव से लोगों का पलायन हो रहा था। कंपनी के लगने से रोजगार के लिए लोगों का पलायन रुकेगा। कंपनी के चालू होने से ग्रामीणों में खुशी है। क्षेत्र में पहली बार कोई कंपनी की स्थापना होने जा रही है। बैठक में आदरडीह, रघुनाथपुर, सुंदीडीह, केतुंगा, सांगिड़ा, गौरडीह एवं गौरीडीह के जमीन दाता मौजूद थे। जमीन दाताओं ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग भोले-भाले ग्रामीणों को गुमराह करना चाह रह...