गोंडा, सितम्बर 19 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। थाना अंतर्गत ग्रामसभा में शौच के लिए गई युवती को शौच के लिए जाने के बाद अज्ञात व्यक्तियों ने उठा लिया है। घटना के बाद से युवती का कहीं पता नहीं चल रहा है। परिवार को आशंका है कि उसे बंधक बना लिया गया है या दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती की दादी ने थाना उमरीबेगमगंज में अमित कुमार सिंह पुत्र बसंत कुमार सिंह निवासी राजापुर उमराव और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार को घटना के लगभग तीन सप्ताह बाद अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। युवती की दादी ने आरो...