हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। लग्जरी कार में डालकर किशोरी को ले जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को किशोरी के धारा 164 के तहत बयान कराए गए हैं। वही एक नाबालिग आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 13 नवंबर को शाहजहांपुर रोड किनारे से कक्षा दसवीं की एक छात्रा को जबरदस्ती लग्जरी कार में चालक चार आरोपित फरार हो गए थे। इस मामले की सूचना स्कूल के माध्यम से पुलिस को हुई थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई तो चारों आरोपित छात्रा को गाड़ी में ही छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने लग्जरी कार को कब्जे में ले लिया था। जानकारी की गई तो वह कार कोतवाली देहात क्षेत्र के भट्ठा पुरवा निवासी अरमान खान की निकली है। वही छात्र के धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान कराए गए हैं। वहीं पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। जिससे पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी...