अररिया, दिसम्बर 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले के तेगछिया निवासी व फिल्म प्रोड्यूसर चांद मिश्रा के जीवनी पर आधारित पुस्तक 'तूफानों में तौफा' का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान अतिथियों ने फूल माला, बुके, अंग वस्त्र, मोमेंटो आदि देखकर चांद मिश्रा का स्वागत व सम्मान किया। यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित की गई। पहली पाली में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के अति विशिष्ट दीदी कंचन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शोभाकांत झा, पूर्व भाजपा नेता नारायण झा, भाजपा नेता आदित्य नारायण झा, भाजपा महामंत्री सह जिला परिषद सदस्य आकाश राज, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालकृष्ण मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा, पंडित अरुण कुमार झा, बीके किरण दीदी, भाजपा नेता राहुल शांडिल्य, वार्ड सदस्य रंज...