मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के गांव की युवती पच्चीस दिन बाद प्रेमी पति के साथ छजलैट थाने पहुंची। उन्होंने बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। युवती की बात सुनकर माता पिता का रो रो कर बुरा हाल गया। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव की युवती अमरोहा देहात के गांव नन्हेडा के युवक के साथ 25 अगस्त को फरार हो गई थी, तब युवती के परिजनों ने तलाश करने के बाद आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दबाव बना कर युवक के रिश्तेदारों को थाने में बैठाया, जिसकी वजह से शनिवार को युवती अपने प्रेमी पति के साथ छजलैट थाने पहुंची और उन्होंने शादी कर लेने की बात कहीं। युवती के तेवर देख युवती के माता पिता ने काफी देर तक युवती से साथ जाने की मिन्नते की लेकिन उसने एक नहीं सुनी। इसके बाद युवती अपने प्रेमी पति के साथ चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...