मोतिहारी, नवम्बर 23 -- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक का सिंघिया हिबन मोहल्ला कहने को तो शहर है लेकिन यहां नगर निगम से मिलनेवाली सुविधाएं नदारद है। नगर निगम में शामिल होने के बाद यहां के निवासियों को यह उम्मीद जगी कि उन्हें भी शहरी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुयीं। आज भी इस वार्ड की अधिकतर सड़कें कच्ची हैं, जो बरसात के मौसम में कीचड़ और फिसलन से भरी रहती है। यह वार्ड मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र का इंट्री प्वाइंट है। पश्चिमी चंपारण होकर मोतिहारी आने वाले लोग इसी वार्ड के रास्ते शहर में प्रवेश करते हैं। इस सड़क से होकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आना जाना लगा रहता है। बंजरिया प्रखंड के चैलाहां, तुरकौलिया प्रखंड के कई गांवों के लोगों को यहां के गैस गोदाम पर गैस लाने या मोतिहारी आना जाना पड़ता है। फिर भी सिंघिया हीव...