फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- नवाबगंज। थाना मेरापुर के गांव नगला खोटा निवासी राजेश कुमार मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे नवाबगंज के फर्रुखाबाद रोड स्थित सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचने आए थे। जैसे ही राजेश गेहूं की बोरी लदी पिकअप को गेट के अंदर कर रहे थे। उसी समय पिकअप से दो बोरी गेहूं की पीछे से गिर गई। जब राजेश ने गाड़ी में बोरियों की गिनती की तो पता चला कि गाड़ी दो बोरी गायब है। राजेश गोदाम से बाहर बोरियों को देखने गया तो गेट के पास जमीन पर बोरी गिरे होने के निशान बने हुए थे। जिस पर राजेश ने पड़ोसी में एक दुकान पर जाकर देख तो दोनों बोरी दुकान के अंदर रखी मिली। राजेश को वहीं बैठे थाना नवाबगंज के गांव बलीपुर निवासी एक युवक पर दोनों बोरियों को गायब करने का शक हुआ। तो युवक वहां से फरार हो गया। राजेश ने युवक को फोन कर बोरी का उलाहना द...