संवाददाता, सितम्बर 4 -- यूपी में सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मऊ में बुधवार की सुबह दस बजे से लापता छह साल की बच्ची का शव तीन घंटे बाद बोरे में बंद कुएं में पड़ा हुआ मिला। बच्ची के पिता ने अपनी ही भाभी पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्वामी उर्फ श्री कृष्ण पुत्र थान सिंह निवासी गांव मऊ द्वारा सोमवार व मंगलवार की रात को जाहरवीर बाबा की जोत आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में काफी रिश्तेदार आए हुए थे। मंगलवार की सुबह रिश्तेदार गांव से चले गये। श्रीकृष्ण की छह साल की बेटी अनन्या अपने ताऊ विजयपाल के बेटे कार्तिक के साथ खेल रही थी। थोड़ी देर बाद बच्ची अचानक से लापता हो गई। काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। दोपहर के करीब एक बजे बच्ची की लाश गांव के पास कुएं में बोरे में बंद मिली। ब...