बांदा, सितम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के एक गांव से ऑटो सवार तीन अपहृर्ता दिनदहाड़े 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने ऑटो को घेरकर किशोरी को मुक्त कराते हुए उसमें सवार तीन आरोपितों को पकड़ लिया। बंधक बनाकर पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को सौंपा। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी किसान इंटर कालेज नौहाई में पढ़ती है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद अपने भाई के साथ साइकिल से घर आई। अपराह्न करीब तीन बजे वह घर से करीब 50 मीटर दूर हैंडपंप पर पैर धुल रही थी, तभी ऑटो में सवार तीन लोग पहुंचे। दिनदहाड़े किशोरी को खींचकर ऑटो में बैठाया और अगवाकर ले जाने लगे। ग्रामीणों ने यह देखा तो ऑटो को घेर लिया। किशोरी को मुक्त कराते हुए ऑटो सवार तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। बंधक बनाकर जमकर धुन...