हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 28 -- बिहार में ग्रामीण की तुलना में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अधिक है। बिहार के ग्रामीण इलाकों में महिला की तुलना में पुरुषों में बेरोजगारी दर तीगुना से भी ज्यादा है। शहरी इलाकों में यह ठीक उलट है। शहरों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में बेरोजगारी दर अधिक है। आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया है। बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों में बेरोजगारी दर 3.3 प्रतिशत, जबकि महिला में यह 0.9 प्रतिशत है। यानी ग्रामीण इलाकों में औसत बेरोजगारी दर 2.6 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों के पुरुषों में बेरोजगारी दर 6.9 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं में बेरोजगारी दर 9.1 प्रतिशत है। यानी शहरों में औसतन बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत है। गांव और शहर दोनों मिलाकर राज्य में बेरोजगारी दर पुरुषों में 3.6 और महिलाओं म...