हाथरस, जनवरी 24 -- गांव से गंदगी दूर करने को मुफ्त में किया काम -(A) गांव से गंदगी दूर करने को मुफ्त में किया काम हाथरस। शहर से सटे गांव नगला बुधू में एक कंपनी ने गांव को गंदगी और कचरे से मुक्त करने के लिए निशुल्क डोर टू डोर काम कराया। ताकि गांव के लोग साफ सुधरे माहौल में अपना जीवन व्यतीत कर सके। केजीएल एप्पल सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम पंचायत बधू नगला हेमराज में मुफ्त में घर घर जाकर कूड़ृा उठवाने का काम किया। कंपनी के डायरेक्टर परवीन का कहना है कि कुछ लोग कंपनी को बदनाम करने के लिए फर्जी शिकायते कर रहे है। कंपनी का अनुभव प्रमाण पत्र पंचायत सचिव ने जारी किया है। इसका सत्यापन हो चुका है। कंपनी का अनुभव प्रमाण पत्र भी ग्राम पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जारी किया जा चुका है। कंपनी ने वर्ष 2023 में निशुल्क काम किया था। फिर भी कुछ लोग झूठी ...