बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं। पशुपालन विभाग की टीम ग्रामीणों की मदद से सांड़ को पकड़ने निकली लेकिन एक्सपर्ट टीम न होने की वजह से सांड़ पूरी टीम और ग्रामीणों की भीड़ को गांव से खेतों तक दौड़ाता रहा। इस पकड़ने की दौड़भाग में एक ग्रामीण घायल भी हो गया। मगर एक सांड टीम और ग्रामीण नहीं पकड़ सके। जिसके बाद टीम भी वापस लौट आई और लोग भी वापस चले गए। थाना क्षेत्र के गांव अलीगंज में हमलावर सांड ने अब तक आधा दर्जन किसानों को घायल करने से आक्रोश ग्रामीणों ने डिप्टी सीएमओ डॉ. कर्मवीर राज सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी शैलेंद्र कुमारसिंह, पैरावेट एनपीएस सैलानी को बुला लिया। गुरुवार को पशु अस्पताल की टीम के साथ राष्ट्रीय बजरंगदल गौ रक्षा प्रकोष्ठ के गौरव चौधरी, गौरव माहेश्वरी ने मिलकर ग्राम प्रधान पति ओमकार यादव के साथ मे ग्रामीणों के साथ सांड़ पकड़ने का प्रय...