प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- ज्ञानीपुर पहाड़पुर निवासी सुरेश वर्मा के छोटे बेटे 15 वर्षीय राज वर्मा का सिर कूचकर हत्या की गई थी। हालांकि तीसरे दिन ही शव सड़ने लगा था। उसमें कीड़े भी पड़ गए थे। गांव के ही शिवम गिरि के साथ बुधवार शाम स्कूटी से निकला राज वर्मा रात को घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। पूरे दिन तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। करीब दो किलोमीटर दूर गांव के जंगल में दूसरे दिन गुरुवार को उसके शव की ओर गांव के लोग भी नहीं गए। तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह उसका शव सरपतों के बीच देखा गया। ग्रामीण बताते हैं कि जंगल की ओर बहुत कम लोग जाते हैं। सुबह खेत जाने के दौरान कुछ लोग उस ओर चले जाते हैं। शाम को मवेशी चराने वाले दिखते हैं। ऐसे में गुरुवार को पूरे दिन शव धूप में पड़ा रहा। शुक्रवार तक उसके सिर में कीड़े पड़ गए थे। पोस्टमॉ...