उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के गोसाईगंज ब्लॉक के चांदपुर गांव में एचटी लाइन को आबादी के बीच से ले जाने पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने डीएम को पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने तथा मामले की जांच कराने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बाहर से गुजरने वाली एचटी लाइन का काम सरस्वती इंटर प्राइजेज नामक कंपनी को मिला है, लेकिन कंपनी बिना अनुमति के लाइन को सीधे आबादी के भीतर से निकाल रही है। आरोप है कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद कंपनी ने थाना दही की मिलीभगत से गांव की गलियों और खुले स्थानों के बीच से लाइन खींचने का कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि कुछ हिस्सों में अंडरग्राउंड लाइन डाली जा रही है, जबकि कई स्थानों पर एचटी लाइन खुले में ही गलियों के बीच से गुजारी जा रही है...