फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- पलवल। गांव सेलोटी में मुख्य रास्ते में जलभराव के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। जलभराव के कारण लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। रास्ते की हालत इतनी खराब है कि ग्रामीणों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छह माह से लोग मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। शिकायत करने पर कुछ दिनों के लिए समाधान कर दिया जाता है, फिर वही हाल हो जाता है। लोगों ने बताया कि इस रास्ते पर ही मंदिर भी है जिसके कारण मंदिर तक जाने वाले भक्तों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। घरों के गेट पर जलभराव की स्थिति बनी होने के कारण घरों से निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीण समस्या से निजात के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है । स्कूली बच्चों को होती है ज्...