गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधीन आने वाले गांव सीही में भूमाफियाओं द्वारा तालाब की बेशकीमती ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने का गंभीर मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि निगम और पुलिस को बार-बार शिकायत दिए जाने के बावजूद भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी और अधिवक्ता बीपी जांगड़ा ने निगम आयुक्त और पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि भूमाफियाओं ने तालाब की 50 फीसदी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करके उसे अन्य लोगों को बेच दिया है। इतना ही नहीं, बची हुई ज़मीन पर भी भूमाफिया लगातार कब्ज़ा कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम की तरफ से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। गंभीर है तालाबों पर कब्ज़े की स्थिति: प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निगम के पास कुल 181 तालाब है...