एटा, मई 26 -- जलेसर। शनिवार रात को आसमान में तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकने से एक फार्म हाउस में कई बकरी मर गई। बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजस्व टीम ने घटना में हुई क्षति का आंकलन कर हर सम्भव मदद किए जाने का आश्वासन दिया है। कोतवाली जलेसर के गांव सिमराऊ निवासी किसान राकेश पाल का एक फार्म हाउस है जिसमें किसान ने 200 बकरियां पाल रखी हैं। शनिवार रात को आई बरसात के दौरान गड़गड़ाहट के साथ तेज आवाज में आकाशीय बिजली भी गरजी। तेज आवाज में बिजली गरजने से फार्म हाउस में बंधी बकरियों में भगदड़ मच गई। किसान के अनुसार 32 बकरियों की मौत हो गई है। रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन, राजस्व निरीक्षक बेरनी खगेन्द्र सि...