फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के तीन सरकारी स्कूलों के छात्रों को कमरों की कमी की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। शिक्षा विभाग द्वारा गांव खेड़ीकलां, सागरपुर में सरकारी स्कूल का नया भवन बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा सेक्टर आठ स्कूल में 10 नए भवन बनाए जाएंगे। स्कूल भवन और कमरों के निर्माण में करीब 12 करोड़ खर्च किए जाएंगे। बता दें कि स्मार्ट सिटी में करीब 20 से अधिक विद्यालयों को जर्जर घोषित किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर स्कूलों के छात्र जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। इसके तहत अभी तीन विद्यालयों का निर्माण शुरू हुआ है। डेढ़ वर्ष में इन विद्यालयों का निर्माण पूरा हो जाएगा। विद्यालय भवन तैयार होने के बाद छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा का अच्छा ...