फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों सरूरपुर उद्यमियों और ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से गांव की मुख्य सड़क को नए सिरे से सीमेंटेड बनाया जाएगा। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिससे करीब 20 हजार लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। बल्लभगढ़-सोहना रोड स्थित सरूरपुर चौक गांव को जोड़ने के लिए करीब तीन किलोमीटर लंबी सीमेंटेड सड़क बनी हुई है। इस रोड के दोनों तक तरफ करीब एक हजार छोटी-बड़ी कंपनियां है।गांव की सीमा में तीन से चार नई कॉलोनियां भी बस चुकी हैं। इस कारण दिनभर लोगों की सड़क से आवाजाही होती है। इस सड़क की हालत कई सालों से खराब है, जगह-जगह टूटने के साथ ही पानी निकासी के लिए बने नाले वर्षों से जाम पड़े हैं, कुछ देर की बारिश में सड़क पर घुटनाें तक पानी भर ...