मेरठ, अक्टूबर 31 -- सरूरपुर। गांव सरूरपुर में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार रात दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तहरीर पर दोनों पक्षों पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। साथ ही अवैध व लाइसेंसी हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। गांव सरूरपुर में जमीन के विवाद को लेकर आपसी रंजिश के चलते मनोज पुत्र राजबीर व आशीष पुत्र जयबीर के बीच कहासुनी हुई थी। इसमें दोनों ओर से फायरिंग की गई। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमे दर्ज कर दिए। आशीष द्वारा मनोज के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायर करने, गालियां व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया तो व...