हाथरस, सितम्बर 9 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय में सोमवार रात ग्रामीणों ने तीन बदमाशों का दबोच लिया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। ये बदमाश अकराबाद पुलिस का चकमा देकर ऑटो में सवार होकर गांव में आ गए थे। पकड़े गए तीनों बदमाशों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार अकराबाद क्षेत्र में सोमवार को किसी वारदात को अंजाम देने के बाद ऑटो में सवार होकर भाग रहे पांच बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी। अकबराबाद पुलिस को चकमा देकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब गांव सराय की एक गली में ऑटो फंस जाने के बाद बदमाश ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश यादव के मकान सहित अन्य ग्रामीणों के मकानों में घुस गये। वहीं लोगों ने साहस दिखाते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायद उठाक...