कुशीनगर, मई 11 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के पटेरा बुजुर्ग गांव में सफाई कर्मी की तैनाती न होने से ग्राम सभा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से आक्रोश बना हुआ है। महत्वाकांक्षी ब्लॉक विशुनपुरा के पटेरा बुजुर्ग गांव में पांच महीने से कोई सफाई कर्मी तैनात नहीं है, जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में पांच हजार से अधिक की आबादी रहती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में पिछले पांच महीने से सफाई कर्मी की तैनात नहीं है, जिस वजह से गांव में बनी नालियें व सड़कों पर सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है। उन्होंने कहा कि स...