हरिद्वार, मई 15 -- ग्राम पंचायत सजनपुर पीली के गांव सजनपुर में सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी और कूड़ा-कचरा सड़क पर फैलने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। मुख्य मार्ग में कीचड़ और गंदा पानी बहने को लेकर लोग कई बार पंचायत में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त सजनपुर पीली के प्रधान घर से चंद कदम की दूरी पर कुएं के पास से पुरानी हरिद्वार सड़क को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी गंदगी से अटा पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...