गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव सकतपुर में 33केवीए क्षमता का बिजली घर तैयार किया जाएगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की स्मार्ट सिटी शाखा ने इसके निर्माण को लेकर जमीन का चयन करके इस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है। इसके निर्माण पर करीब नौ करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। डीएचबीवीएन ने मिलेनियम सिटी में 33केवीए क्षमता के नौ बिजली घर तैयार करने है। इसके तहत बादशाहपुर और सकतपुर में जमीन मिल गई है। गांव सकतपुर में पुराने सरकारी स्कूल में इस बिजली घर को तैयार किया जाएगा। शिक्षा विभाग से इस सिलसिले में करीब दो हजार वर्ग गज जमीन ली गई है। इस बिजली घर के बनने के बाद गांव गैरतपुर बास, सकतपुर, टीकली और इसके आसपास लगते क्षेत्रों को फायदा होगा। उन्हें 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो पाएगा...