बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- गांव शाहपुर कला में बुखार का कहर जारी है। रविवार की सुबह 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। एक सप्ताह में हुई पांचवीं मौत से ग्रामीणों के बीच दहशत है। गांव में रहने वाले जीतू ने बताया कि उनके गांव में रहने वाली 75 वर्षीय क्रांति देवी पिछले आठ दिनों से बीमार थी। पिछले सप्ताह अचानक उनको तेज बुखार आया और सांस लेने में परेशानी होने लगी। इस पर परिजनों ने बुलंदशहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। गांव में लगातार बढ़ रहे बुखार के प्रकोप से लोगों के बीच दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...