बिहारशरीफ, मई 10 -- गांव व टोलों में करें नियमित पानी की आपूर्ति सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की सभी पंचायतों के गांवों व टोलों में नल जल योजना के तहत नियमित पानी की आपूर्ति करने का आदेश बीडीओ रौशन भूषण ने दिया है। वहां के जनप्रतिनिधियों को इस पर नजर बनाए रखने को कहा है। मीरनगर में 20 दिनों से जलापूर्ति बंद होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ठीक करवाया है। बीडीओ ने पानी से संबंधित शिकायत प्रखंड प्रशासन को करने को कहा है। ताकि, उसे दुरुस्त करवाया जा सके। वे खुद जलापूर्ति पर नजर बनाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...