औरंगाबाद, मार्च 8 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड में दलित-महादलित गांव व टोले में शिविर लगाकर बुनियादी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। शिविर में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। शौचालय, पेयजल , प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विकास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि डीएम के निर्देश पर फिर लगाया जा रहा है। 11 मार्च तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड के मदनपुर पंचायत के नोनिया डीह में, उतरी उमगा के पंचायत भवन में और पिरथु पंचायत के जमुआईन सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर मारपीट, 8 घायल गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा गांव में शुक्रवार की हुई मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गए हैं। इनमें मुस्ताक अंसा...