हाथरस, अक्टूबर 3 -- सासनी। तहसील क्षेत्र के गांव विघेपुर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला महोत्सव के दौरान न्यू बाल रामलीला कमेटी के संरक्षक चौधरी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में मां काली की शोभायात्रा बैंड बाजो एंव आकर्षक झांकियो के साथ बडे ही धूमधाम के साथ निकाली गई। वही देर शाम गांव के ऊसर में रावण वध के दौरान रावण के पुतले का दहन किया गया। गुरुवार को न्यू बाल रामलीला कमेटी के बैनरतले श्री काली मेला शोभायात्रा का शुभांरम्भ सांसद अनूप प्रधान, शेरसिंह, शरद माहेश्वरी,पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी अर्जुन सिंह द्वारा सयुंक्त रुप से विधिवत आचार्यों द्वारा बोले गये वेदमंत्रोच्चारण और मां काली पूजन एंव फीता काटकर किया गया। मॉ काली की आरती की गई। काली मेला श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर गांव की गलियो से होते हुए पुनः श्री रामलीला मैदान पहुं...