बाराबंकी, अगस्त 28 -- सआदतगंज। सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल है। गांवों में तैनात सफाई कर्मचारी नियमित गांव नहीं आते। इसके चलते गांवों में जगह-जगह कूडे के ढे़र लगे हैं। जिससे लोगों में नाराजगी बनी है। ब्लाक सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की रामपुर ग्राम पंचायत व उससे जुडे मजरे में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। गांव में देखने में ऐसा लगता है कि महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि नियमित सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढने लगा है। वहीं भवानीपुर गांव में सफाई व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है। गांव में गंदगी होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंकी बनी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई को लेकर कई बार जिम्मेदारों के पास शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे सफाईकर्मी मनमानी कर रहे ह...