गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम। सेक्टर-52 स्थित गांव वजीराबाद में अवैध रूप से बसी 50 झुग्गियों में शनिवार को अचानक से आग लग गई। दमकल विभाग की 11 गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान का नुकसान या घायल नहीं हुआ है। आग दोपहर करीब पौने एक बजे लगी थी। आग पहले एक झुग्गी में लगी। तेज हवा के कारण आग की लपटें फैल गई और अन्य झुग्गियों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया। झुग्गियों में आग से वहां रह रहे लोगों को अफरा-तफर मच गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 11 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे में इस आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग किस कारण लगी है इसकी जांच की जा रही है। आग की कारण झुग्गियों में रखा सामान जलकर राख हो गया। झुग्गियां लोहे की टिन आदि से बनाई हुई थी। दमकल अधिकारी ने ब...