सहारनपुर, मई 19 -- गंगोह। दुकान बंद कर गांव लौट रहे पेस्टिसाइड विक्रेता से बदमाशों ने 70 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने पीड़ित से ली। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। कोतवाली अन्तर्गत गांव तातारपुर कलां निवासी संजील ने लखनौती मे पेस्टिसाइड की दुकान कर रखी है। रविवार शाम साढे सात बजे वह दुकान बंद क गांव लौट रहा था। गांव से लगभग 2 किमी पहले बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर 70 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ देर बाद एसएसपी और सीओ रवि प्रकाश शर्मा भी पहुंचेए। उन्होंने पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली। एसएसपी ने कोतवाल को तुरंत कार्रवाई करने...