संभल, नवम्बर 12 -- थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र के गांव लच्छमपुर में सरकारी भूमि पर ग्रामीणों द्बारा अवैध कब्जा कर लिया था। मंगलवार को प्रशासन ने जेसीबी से सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया। नायब तहसीलदार एवं पुलिस की मौजूदगी में राजस्वकर्मियों ने श्मशान की भूमि गाटा संख्या 509, चकरोड की गाटा संख्या 525, नाली की गाटा संख्या 510 भूमि की नाप-तोल कर कब्जामुक्त कराया और मनरेगा मजदूरों से हाथ के हाथ मिट्टी डलवाकर चकरोड पर बनबाया। उसके बाद गांव में रास्ते की गाटा संख्या 180 की साढ़े नौ वर्ग मीटर भूमि पर बने ओमवीर सिंह के मकान का कुछ हिस्सा को जेसीबी चलाकर तुड़वाया, वहीं निकट में कब्रिस्तान की गाटा संख्या 171 की 80 वर्ग मीटर जमीन पर रमेश पुत्र छत्रपाल सिंह के मकान को तुड़वा कर कब्जा मुक्त कराया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय की गाटा संख्या 482 एवं पंचायत घ...