बिजनौर, नवम्बर 4 -- शेरकोट। गांव रामसहायवाला में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद बढ़ गया, जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान दबंगों ने अपने ही कुनबे की तीन महिलाओं समेत एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। हालांकि हिंदुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्राम निवासी नईम अहमद अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परंपरा के अनुसार चौखट में हरी चीज बांधने के उद्देश्य से उन्होंने अपने पड़ोसी और रिश्तेदार साजिद के घर के पास बेल से तीन पत्ते तोड़ लिए। इसी बात को लेकर साजिद ने विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि साजिद ने अपने शेरकोट निवासी भाई के लड़कों और कुछ अन्य युवकों को...