फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- पलवल। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से गांव रहीमपुर में कानूनी जागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पैनल अधिवक्ता हरमीत कुमारी ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों, सम्मानजनक जीवन, सरकारी योजनाओं एवं कानूनी संरक्षण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहचान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तक समान अवसर ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का मौलिक अधिकार है। पीएलवी दिनेश ने ग्रामीणों को कानूनी हेल्पलाइन नंबर और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया। शक्ति वाहिनी एनजीओ से रचना ने भी संवेदनशील मुद्दों पर जानकारी साझा की। इसी सिलसिले में मानवाधिकार दिवस पर जिला जेल पलवल में जागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जहां अधिवक्ता संदीप गुप्ता ने बंदियों को मानवाधिकारों, समानता और मुफ्त कानूनी सहायता के महत्व के बारे में बताया। एक अन...